रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अक्टूबर। सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों के जेवर पार करने वाले दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें एक नाबालिग शामिल हैं। एक आरोपी देवा महानंद उर्फ देवु पूर्व में भी हत्या के प्रकरण में थाना पंडरी से जेल जा चुका था ।
दोनों के कब्जे से चोरी की सोने व चांदी के जेवरात, बिस्किट व सिक्के, मूर्ति तथा नगदी कुल कीमत लगभग 12,50,000/- रूपए है।
सेक्टर 01 एच.आई.जी. देवेन्द्र नगर निवासी हरीश मोटवानी अपने घर हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वे 18.09.2025 को वह अपने घर में ताला लगाकर सपरिवार नागपुर महाराष्ट्र गया था, कि 22 सितंबर को रात्रि वापस रायपुर आकर अपने घर के मेन दरवाजे केे लॉक को खोलकर अंदर प्रवेश कर देखा तो कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था एवं आलमारियों व लॉकर का लॉक टूटा हुआ था। लॉकर में रखा सोने व चांदी की बिस्किट व जेवरात, सिक्के, चांदी का मूर्ति व नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश कर कमरों में रखें आलमारियों का ताला व लॉकर तोडक़र उसमें रखें सोने व चांदी के जेवरात, सिक्के, मूर्ति व नगदी रकम को चोरी कर ले गया था।। रिपोर्ट दर्ज कर तलाश के दौरान पुलिस को बी.एस.यू.पी. कालोनी निवासी देवा महानंद उर्फ देवु, जो पूर्व में भी हत्या के प्रकरण में थाना पंडरी से जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा देवा महानंद उर्फ देवु और उसके नाबालिग साथी को पकड़ चोरी के सामान जब्त किया।
इनमें सोने के जेवरात, बिस्किट व सिक्के वजनी लगभग 11 तोला, चांदी के जेवरात, बिस्किट, सिक्के व मूर्ति वजनी लगभग 350 ग्राम एवं नगदी रकम 1,20,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एवेंजर सी जी 04 डी वाय 6261 जुमला कीमती लगभग 12,50,000/- रूपये* जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी देवा महानंद उर्फ देवु पूर्व में भी हत्या के प्रकरण में थाना पंडरी से जेल निरूद्ध रह चुका है।


