रायपुर

महिला डॉक्टर से यूपीआई के जरिए 9 हजार की ठगी हिप्नोटाइज करने का आरोप
30-Sep-2025 9:22 PM
महिला डॉक्टर से यूपीआई के जरिए 9 हजार की ठगी हिप्नोटाइज करने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। शंकर नगर में महिला डॉक्टर से ठगी के मामले की पुलिस पड़ताल कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यूपीआई के जरिए डॉक्टर से एक खाते में ट्रांसफर किए गए। यह खाता दिल्ली के किसी परमजीत कौर का बताया जा रहा है।

शंकर नगर स्थित सुधा सूरज फर्टिलिटी केयर क्लीनिक की संचालक डॉ. सुधा अग्रवाल चौधरी ने खम्हारडीह पुलिस में की गई अपनी शिकायत में हिप्नोटाइज कर साधु के भेष में आए एक व्यक्ति पर 9 हजार रुपये ऐेंठने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। यूपीआई के जरिए जिस खाते में राशि ट्रांसफर हुई थी उसकी जानकारी ली जा रही है। यह दिल्ली के किसी परमजीत कौर का है। पुलिस बैंक को पत्र लिखकर खातेदार की पतासाजी की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि खातेदार का ब्यौरा मिलने के बाद ही कथित ठग को लेकर जानकारी सामने आ सकती है।


अन्य पोस्ट