रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। त्योहारी सीजन में सोने चांदी की कीमतों की त्योरियां चढ़ी हुई हैं। नवरात्रि की अष्टमी पर मंगलवार को सुबह सोना 120600 तोला और चांदी 149200 किलो के भाव लिए बाजार खुला। इसके शाम तक और बढऩे के आसार जताए गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को सोना 1179 00 प्रति 10 ग्राम , चांदी 143900 प्रति किलोग्राम कीमत पर बंद हुआ था। जबकि सोमवार सुबह से शाम तक दो बार उछाल आया। सुबह सोना 118600, चांदी 147600 की दर पर सराफा खुला। जो शाम तक सोना आज 119100 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 148000 प्रति किलोग्राम पहुंच गई । इस प्रकार सप्ताह के पहले दो दिन ही सोना 2700 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 5300 प्रति किलोग्राम बढ़ गई। सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने कहा है कि सोने और चांदी के भाव में अभी तेजी थमना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चिता बनी हुई है। इसके कारण स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर रुखकर रहे हैं जो सोने एवं चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।


