रायपुर

दशहरे पर बारिश का साया, अगले 4 दिनों तक दक्षिण-मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा
30-Sep-2025 9:21 PM
दशहरे पर बारिश का साया, अगले 4 दिनों तक दक्षिण-मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा

पड़ोसी राज्यों में निम्न दाब का क्षेत्र से सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। कल मंगलवार से अगले 4 दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।01 अक्टूबर  को उत्तर बंगाल की खाड़ी के और आसपास के मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इस बीच पिछले 24 घंटों में, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।वर्षा के मुख्य आंकड़े (सेमी में)- छुईखदान 3, गंडई3, रघुनाथ नगर 2, साल्हेवारा 2, गुंडरदेही 2, सहसपुरलोहारा 2, बागबाहरा 1, बेरला 1, मैनपुर 1, रेंगाखार कला 1, साजा 1, गोबरा नवापारा 1 वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.6एष्ट पेण्ड्रा रोड में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.4एष्ट पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया।

उधर  दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा , वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है। खंभात की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों पर बने सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र से दक्षिण गुजरात, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका बनी हुई है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्रों पर औसत समुद्र तल से 1.5 और 5.8 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।

कल के लिए पूर्वानुमान: प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। और  एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 2 दिनों के बाद  प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा प्रदेश में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है। मंगलवार को दिनभर के मौसमी उतार-चढ़ाव के बाद रायपुर शहर में शाम  4 बजे बारिश हुई। वहीं कल आकाश सामान्यत: मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31  और 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना।


अन्य पोस्ट