रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। बोरियाखुर्द में सूने मकान का ताला तोडक़र चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें दो 02 सगे भाई हैं। इनमें से एक पूर्व में चोरी और दूसरा रेप केस में जेल जा चुका था। इनसे चोरी के जेवर और तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जब्त की गई। इनकी कुल कीमत लगभग 4,50,000/- रूपए है ?।
शिव विहार कालोनी बोरियाखुर्द मुजगहन निवासी रानी सिन्हा ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह 20 सितंबर को सुबह 09:00 बजे अपने घर में ताला लगाकर गयी थी, कि दोपहर लगभग 02:50 बजे घर वापस आकर देखी तो ताला टूटा हुआ था।अंदर जाकर देखी तो कमरे में रखा आलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा आलमारी में रखे जेवर नगदी रकम नहीं था। पुलिस धारा 331(1), 305 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तलाश कर रही थी। मुखबिर ने घटना में संलिप्त आरोपी कटोरा तालाब सिविल लाईन रायपुर निवासी संजय साहू के संबंध में जानकारी दी ।
उसे पकड़ कड़ाई से पूछताछ करने पर संजय साहू ने अपने भाई चेतन लाल साहू एवं साथी उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू के साथ मिलकर चोरी करना बताया। इस पर दोनों को भी पकड़ा। तीनों की निशानदेही पर जेवर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 4,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी संजय कुमार साहू एवं चेतन लाल साहू रिश्ते में सगे भाई है। चेतन लाल साहू पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू पूर्व में दुष्कर्म एवं आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका था ।
2 और 21 अक्टूबर को मांस मटन विक्रय प्रतिबंधित
रायपुर, 30 सितंबर। महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर और महावीर निर्वाण दिवस 21 अक्टूबर को रायपुर निगम क्षेत्र में मांस मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने दोनों दिन पशुवध गृह एवं समस्त मांस मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है।जोन स्वास्थ्य अधिकारी, जोन स्वच्छता निरीक्षक अपने अपने क्षेत्रों में सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे।


