रायपुर
घर लौटकर नाबालिग ने बिलासपुर के थाने में किया सरेंडर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। कोनी बिलासपुर पुलिस की सूचना पर स्टेशन रोड स्थित होटल एवन के कमरे में सोमवार को युवक की लाश मिलने और उसकी हत्या की पुष्टि के बाद आरोपी को लाकर गंज पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार लाश मोहम्मद सद्दाम नामक युवक की है। जो मूलत: निवासी-बिहार, हाल-एम एस इंजीनियरिंग अभनपुर में रहता था। मृतक के गले में चाकू के निशान थे। पुलिस ने इस आशंका पर किसी ने गले में चार से पांच बार चाकू में मार कर हत्या को अंजाम दिया है। होटल कर्मचारियों से पूछताछ व बुकिंग पंजी की जांच पर पुलिस को आशंका थी कि मृतक की महिला मित्र ने हत्या को अंजाम दिया है।
पुलिस ने बताया की शनिवार को मृतक अपनी महिला मित्र के साथ होटल आया था। सोमवार को कमरे का दरवाजा दोपहर तक नहीं खुला जिस पर वेटर ने मैनेजर को सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा खोला गया, अंदर लाश देख गंज थाना पुलिस को जानकारी दी गई।
उधर कोनी पुलिस के अनुसार सत्कार गली रमन मंदिर वार्ड में स्थित एवन लॉज में नाबालिग बालिका 16 वर्ष कोनी की रहने वाली है। सोमवार को अपनी माँ के साथ थाना कोनी पहुंचकर बयान दिया कि वह अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम (निवासी-बिहार , हाल-एम एस इंजीनियरिंग अभनपुर क्षेत्र) के साथ शनिवार से एवन लॉज में रुकी थी। दोनों में प्रेम संबंध था।
दोनों के बीच वादविवाद होने से इसके द्वारा अपने प्रेमी पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर कमरे को बाहर से बंद कर अपने घर कोनी चली आई। साथ मे मृतक का मोबाइल भी लेकर आई है। कमरे के चाबी को ट्रेन में आते समय रेलवे ट्रैक में फेंक दी है। घर पहुच कर घटना के बारे में अपनी माँ को बताई है तब माँ के साथ कोनी थाना पहुचकर कर घटना की जानकारी दी। मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों की पतासजी की जा रही है बालिका से पूछताछ की जा रही है।
अब तक की जांच के हवाले से पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों की ढाई साल पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। फिर दोनों अक्सर मिलते रहे, और होटलों में रूकते रहे। शनिवार को भी दोनों होटल में रूके थे जहां युवती ने सद्दाम को बताया कि वह गर्भस्त है। इस पर सद्दाम ने गर्भपात कराने दबाव बनाया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा। रात जैसे तैजे तनाव में गुजारने के बाद रविवार सुबह दोनों ने होटल से चेक आउट किया, और दिनभर राजधानी में इधर-उधर घूमते रहे। शाम को पुन: उसी होटल में कमरा बुक कर रहे। देर रात सद्दाम को नींद में देख लडक़ी ने चाकू से उसके गले में चार-पांच वार कर मार डाला। जिसके बाद सुबह कमरे को बाहर से बंद कर साढ़े 5 बजे की ट्रेन से बिलासपुर लौट गई। इसी दौरान उसने चाकू को रेलवे टैक पर फेंक दिया। घर जाने पर घबराई हालत में बेटी को देख मां ने पूछा तो पूरी कहानी बताई। कहा कि मैंने उसको मार डाला इसके बाद ही मां के कहने पर कोनी थाने पहुंचकर अपने आप को पुलिस के हवाले किया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह चाकू सद्दाम ने ही लाया था।


