रायपुर

विकासशील से आशा पेंशनरों की उपेक्षा दूर करेंगे
30-Sep-2025 7:16 PM
विकासशील से आशा पेंशनरों की उपेक्षा दूर करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 सितंबर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने विकासशील को राज्य में मुख्य सचिव का पद संभालने पर बधाई दी है और आशा व्यक्त किया है कि राज्य में विगत कई वर्षों से पेंशनरों की उपेक्षा को दूर करेंगे और उनकी समस्याओं के त्वरित गति से निराकरण हो इस बात पर जरूरी कार्यवाही करेंगे। प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने कहा कि श्री शील पेंशनरों की मुख्य समस्या धारा 49 को विलोपित करने के दिशा में रुचि लेकर एरियर सहित डीआर के आदेश करने का कार्य संपादित कर मोदी की गारंटी को पूरा करने राज्य सरकार को सही सलाह देंगे।   मुख्य सचिव बनाए जाने पर विकासशील को महासंघ के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार वर्मा दुर्ग, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी जगदलपुर, पूरन सिंह पटेल, जे पी मिश्रा,महामंत्री अनिल गोल्हानी, संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी रायपुर,  केंद्रीय सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेश मिश्रा रायपुर,सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक रायपुर तथा प्रदेश के विभिन्न जिले के अध्यक्षों ने भी बधाई दी है।


अन्य पोस्ट