रायपुर

4 लाख के केबल वायर और अन्य बिजली सामान को बेचा, एफआईआर दर्ज
30-Sep-2025 7:13 PM
4 लाख के केबल वायर और अन्य बिजली सामान को बेचा, एफआईआर दर्ज

रायपुर, 30 सितंबर। बिजली ठेकेदार पर खय़ानत का मामला दर्ज कराया गया। उसने सामाजिक भवन में रखे 4 लाख के केबल वायर और अन्य बिजली सामान को बेच दिया था। जोरा रायपुर  निवासी प्रसुन मजुमदार 43 ने कल रात अभनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। लार्सन एवं टुब्रो कपनी में एडमिन इंचार्ज  प्रसून ने बताया कि  कंपनी द्वारा रायपुर जिला में ग्राम खोरपा में विद्युत विभाग का आरडीएसएस प्रोजेक्टर का कार्य कराया जा रहा है। इसका ठेका कंपनी ने क्क के अनस चौधरी को दिया है। इस कार्य के लिए  कंपनी  मिले मटेरियल अनस चौधरी  को  उपलब्ध कराती है। जिसे अपने देखेरख व संरक्षण में रखता है। अनस चौधरी द्वारा 26 सितंबर को रात्रि करीबन 8 से 9 बजे के मध्य कंपनी द्वारा दिये गये मटेरियल को प्रसून व कंपनी को बिना बताये बिना किसी सूचना के बेइमानी पूर्वक खोरपा  के ध्रुव समाज के भवन से ले गया। इनमें तीन किमी लंबा एसीएसआर केबल वायर कीमत 4 लाख और तीस हजार रुपए का पुराना केबल वायर शामिल है। इसपर प्रसून ने अनस चौधरी के विरूद्ध  अमानत में खयानत करने की रिपोर्ट पर अभनपुर पुलिस ने धारा 316 (2) बीएनएस  कायम किया है।


अन्य पोस्ट