रायपुर

तलवारबाजी में सेजस जंजगिरी के खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
29-Sep-2025 9:05 PM
तलवारबाजी में सेजस जंजगिरी के खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 29 सितंबर। भिलाई  में 25 से 28 सितंबर तक आयोजित 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के फेंसिंग (तलवारबाजी) खेल में दुर्ग, रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, सरगुजा संभाग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं 19 वर्ष आयु के बालक व बालिका वर्ग में अनेक पदक प्राप्त किये 7 प्रतियोगिता का उदघाटन विजय बघेल सांसद, दुर्ग ने किया और समापन विधायक गजेन्द्र यादव स्कूल शिक्षा मंत्री छ.ग. शासन  दुर्ग ने किया।

उक्त प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग के 12 बालक व 12 बालिका  फेंसिंग खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें 10 खिलाड़ी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जंजगिरी से थे। सभी खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त किया है जिनमें 19 वर्ष बालक वर्ग प्रियांशु नरेश शर्मा ने फॉयल व्यक्तिगत इवेंट में दूसरा स्थान एवं फॉयल टीम इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 दिव्यांश साहू ने फॉयल व्यक्तिगत इवेंट में तीसरा स्थान एवं फॉयल टीम इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। थालेश्वर साहू ने फॉयल व्यक्तिगत इवेंट में पाँचवा स्थान एवं फॉयल टीम इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मयंक साहू ने ईपी व्यक्तिगत इवेंट में दूसरा स्थान एवं ईपी टीम इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिगेश्वर साहू ने सेबर व्यक्तिगत इवेंट में सातवाँ स्थान एवं सेबर टीम इवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

19 वर्ष बालिका वर्ग दुलारी साहू ने फॉयल व्यक्तिगत इवेंट में पाँचवा स्थान एवं फॉयल टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉली साहू  एवं सुरेन्द्र साहू ने फॉयल व्यक्तिगत इवेंट में सातवाँ स्थान एवं फॉयल टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉली साहू एवं रिखीराम साहू ने फॉयल व्यक्तिगत इवेंट में आठवां स्थान एवं फॉयल टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया। तनूजा साहू ने ईपी व्यक्तिगत इवेंट में प्रथम स्थान एवं ईपी टीम इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 लीना साहू ने सेबर व्यक्तिगत इवेंट में तीसरा स्थान एवं सेबर टीम इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

फेंसिंग (तलवारबाजी) में व्यक्तिगत इवेंट में प्रथम से चतुर्थ आने वाले सेजस जंजगिरी की तनूजा साहू, लीना साहू, प्रियांशु नरेश शर्मा, दिव्यांश साहू, एवं मयंक साहू पांच खिलाडिय़ों का चयन नवम्बर में मणिपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ ।

 

 


अन्य पोस्ट