रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। दीवार पर चढ़ी बेल से करेला तोडऩे को लेकर पड़ोसियों ,घरेलू विवाद पर पति पत्नी और परिजनों के बीच मारपीट के अलग अलग मामले दर्ज किए गए। खरोरा पुलिस के अनुसार ग्राम बोड़ेनी निवासी दशोदा वर्मा (55) के साथ गेंद वर्मा,राही वर्मा ने गाली-गलौज कर हाथापाई की। इनके बीच कल शाम 4 बजे घर की बाउंड्री पर चढ़े बेल से करेला तोडऩे को लेकर कहासुनी हुई थी। इधर पंडरी मोवा पुलिस के अनुसार दुबे कालोनी निवासी प्रियंका बोडवले 28 के साथ शनिवार सुबह घरेलू बात पर तुषार धावले 42 ने मारपीट की। देवेन्द्र नगर पुलिस ने फोकट पारा निवासी राजेंद्र दीप पर अपनी पत्नी ममता दीप पर सील बट्टे से हमले का मामला दर्ज किया। आलोक दीप की रिपोर्ट के अनुसार राजेन्द्र ने शनिवार रात 9 बजे ममता के साथ गाली-गलौच कर जान ले मारने सील बट्टे को पैरों पर दे मारा। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,115-2,351-2,3-5, के तहत दर्ज कर लिए हैं। आजाद चौक पुलिस के अनुसार बीती देर रात लाखेनगर चौक स्थित विक्की पान ठेले पर कमल उडिय़ा ने पुराने विवाद पर से रमजान अली के साथ गाली-गलौच हाथापाई कर पत्थर से जान लेवा हमला किया।


