रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। हमर अस्पताल से पुराने कूलर, मोबाइल शाप से फोन सेट चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं। मिली जानकारी अनुसार टिकरापारा के मठपुरैना स्थित हमर अस्पताल (पीएचसी) से 26 की रात 8 बजे ताला तोडक़र घुसे चोर छत में रखे पुराने सामान ले भागे। इनमें एसी के दो आउटर, 1 वाटर कूलर, 2 बैड कीमत 49 हजार शामिल हैं। अस्पताल कर्मी दीपक बारले ने कल रात धारा 331-4,305 के तहत मामला दर्ज कराया। इस घटना में एक तथ्य यह भी है कि। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र रात बंद कर दिया गया था। इधर तेलीबांधा स्थित रिलायंस डिजिटल मोबाइल शाप से शुक्रवार की रात चोर दुकान के शो केस में रखा फोन सेट ले भागा। इसकी कीमत 40 हजार रुपए है। दुकान संचालक नितिन ललवानी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर उरला के भवानी मोल्डर कंपनी की पार्किंग में खड़ी बाइक सीजी 04 एडब्ल्यू 6562 चोरी कर ली गई। जो भिंभौरी बेरला निवासी मुकेश साहू की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


