रायपुर

दशहरे में तेज बारिश के संकेत, 1 से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि
28-Sep-2025 8:32 PM
दशहरे में तेज बारिश के संकेत, 1 से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 सितंबर। एक अवदाब दक्षिण तटीय उड़ीसा के ऊपर स्थित है तथा यह पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है । इसके लगातार पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के ऊपर आने के बाद, क्रमिक रूप से कमजोर होने की संभावना है। एक द्रोणिका दक्षिण उड़ीसा के ऊपर स्थित अवदाब से गोवा तक तेलंगाना, उत्तर अंदरूनी कर्नाटक तक होते हुए 3.1 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर अंडमान सागर में 30 सितंबर को उभरने की संभावना है । इसके प्रभाव से एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1 अक्टूबर को बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से 1 अक्टूबर से प्रदेश में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की सम्भावना है। प्रदेश में कल  28 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे और एक दो स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना है।

 


अन्य पोस्ट