रायपुर

खमतराई में पेंट फैक्ट्री में आग, कोई जनहानि नहीं
28-Sep-2025 8:31 PM
खमतराई में पेंट फैक्ट्री में आग, कोई जनहानि नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 सितंबर। रविवार दोपहर खमतराई थाना क्षेत्र स्थित बग्गा मशीनरी के बगल में पेंट फैक्ट्री में आग लग गई है। यहां लोकल मेड पेंट का उत्पादन होता था। वैसे यह पूरा इलाका ऑटो मोबिल के कारोबार वाला है। फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी, लोग में दहशत ऊ इधर उधर भागते देखे गए। इस आगजनी की सूचना के बाद भी काफी देर  तक दमकल की गाडिय़ां और पुलिस पहुंची। दोपहर बाद तक आग बुझाई नहीं जा सकी। इस वजह से रायपुर  बिलासपुर हाइवे पर सडक़ पर जाम लग गया है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका।

 

गोदावरी इस्पात के बेनामी प्रबंधक पर एफआईआर...!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 सितंबर। धरसींवा थाना क्षेत्र स्थित गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड में हुए भीषण हादसे में प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।  धरसीवां पुलिस ने 6 मौत के लिए मर्ग समेत धारा 289,106 के तहत मामला दर्ज किया है। यह अपराध बेनामी, यानी प्रबंधक (नाम नहीं)  गोदावरी इस्पात पावर लिमिटेड  सिलतरा के नाम से दर्ज किया गया है।शुक्रवार को प्लांट के पेलेट यूनिट में मशीन का भारी लोहे का ढांचा गिरने से मैनेजर सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

इस घटना में 12 से अधिक लोग मलबे में दब गए थे। पुलिस ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर लापरवाही की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।  दूसरी ओर श्रम और औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग की टीम शनिवार को हादसे की परिस्थितियों का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की। विभाग ने कहा है कि विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर आगे की कार्रवाई तय होगी।


अन्य पोस्ट