रायपुर
ं‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। रविवार की रात शीतल इंटरनेशनल होटल के जूक क्लब में हुए गैंग वॉर के मुख्य आरोपियों के सोमवार को सरेंडर करने की खबर आ रही है। हत्या के प्रयास के मामले के आरोपी पुलकित चंद्राकर और प्रखर चंद्राकर के सरेंडर करने जा रहे हैं। इन लोगों ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ जूक क्लब में मोवा इलाके के युवक अजय अज्जू पांडे पर हमला किया था। इसमें अजय की नाक फोड़ दिया था। इस मामले में अज्जू की रिपोर्ट पर तेलीबांधा पुलिस ने 109,3(5) जोड़ते हुए धारा 111 के तहत भिलाई निवासी दो आरोपियों प्रेम वर्मा और शुभम साव 27 वर्ष शास्त्री नगर कैम्प 01 मानिक होटल के पीछे थाना वैशाली नगर भिलाई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
अज्जू और पुलकित के बीच महादेव सट्टा के 28लाख रूपए के लेन-देन का विवाद दो तीन महीने से चल रहा था। अज्जू यह रकम आनलाइन सट्टे के बुकिंग प्वाइंटर विकास अग्रवाल के लिए वसूलने लगा हुआ था। इसे लेकर अजय पर पिछले दिनों, पुलकित चंद्राकर को भिलाई से रायपुर लाकर मारपीट करने का भी आरोप है। पुलकित, महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का भांजा है। सौरभ की इंटरपोल तलाश रही है। हालांकि उसने पिछले महीने सरेंडर का आफर कोर्ट में दिया था जिसे ईडी ने सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया था। ईडी निशर्त आत्मसमर्पण करने कह?चुकी है। बहरहाल कहा जा रहा है कि पुलकित, प्रखर के सरेंडर करने की स्थिति में इनके जरिए सौरभ चंद्राकर के बारे में क?ई क्लू मिल सकते हैं।


