रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 सितंबर। नवाचार एवं उद्यमिता प्रकोष्ठ एनआईटी के फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने कोहोर्ट 4.0 इनक्यूबेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 36 महत्वाकांक्षी स्टार्टअप्स ने भाग लिया। और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थटेक, ई-कॉमर्स, फिनटेक, एजुकेशन टेक्नोलॉजी और डिजिटल मार्केटिंग जैसे विविध क्षेत्रों में अपने अभिनव व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए।
कुल आवेदनों में से 25 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन माध्यम से इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन कमेटी के समक्ष अपने विचार रखे। विस्तृत मूल्यांकन के बाद समिति ने 15 आवेदनों को इनक्यूबेशन सहयोग और 2 आवेदनों को प्री-इनक्यूबेशन के लिए चयनित किया। इस उपलब्धि के साथ हृढ्ढञ्जक्रक्रस्नढ्ढश्व में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स की संख्या 50 से अधिक हो गई है, जो प्रदेश ही नहीं, देश के उद्यमशीलता परिदृश्य में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
इस अवसर पर बोर्ड निदेशक डॉ. समीर बाजपेयी ने कहा कि इन उच्च संभावनाओं वाले विचारों को सफल और बाज़ार-तैयार उपक्रमों में बदलना है। आयोजन में फैकल्टी प्रभारी डॉ. अनुज कुमार शुक्ला, प्रभारी अधिकारी पवन कटारिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री मेधा सिंह और इनक्यूबेशन मैनेजर सुनील देवांगन का विशेष योगदान रहा। जिन्होंने स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाई।


