रायपुर

कोरबा पश्चिम संयंत्र के लिए इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पो कर्ज देगा
28-Sep-2025 8:08 PM
कोरबा पश्चिम संयंत्र के लिए इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पो कर्ज देगा

रायपुर, 28 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की महत्वाकांक्षी 2&660 मेगावॉट क्षमता की कोरबा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र के लिए स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन से 12,640 करोड़ के ऋण अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया।   इसमें पॉवर कंपनी की ओर से  संदीप मोदी , ईडी ( वित्त) एवं सी एल नेताम ईडी ( परियोजना) एवं आई आर एफ सी की ओर से  नव गोयल(महाप्रबंधक) द्वारा रायपुर में शुक्रवार को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। लंबी अवधि एवं कम दरों पर प्राप्त ऋण से परियोजना को वित्तीय स्थिरता प्राप्त होगी एवं परियोजना को समय पर पूर्ण करने में मदद मिलेगी जिससे अंतत: प्रदेश की जनता को फ़ायदा होगा।इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव तथा जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ .रोहित यादव ढ्ढ्रस् भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट