रायपुर
रायपुर, 28 सितम्बर। विवेकानंद कॉलेज में 26 सितम्बर को "वी गरबा वाइब्स" भव्य गरबा उत्सव का आयोजन पारंपरिक उमंग और सांस्कृतिक रंगत के साथ किया गया।
महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर गरबा और डांडिया नृत्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे महाविद्यालय का वातावरण ऊर्जा और उल्लास से गूंज उठा। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां दुर्गा की आराधना के साथ हुआ। डॉ. मनोज मिश्रा ने विद्यार्थियों को नवरात्रि पर्व के महत्व को बहुत हुए अच्छे से समझाया तथा कड़ी मेहनत एवं अनुशासन और संस्कृति के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा आशीर्वचन दिए।
इस गरबा महोत्सव के सफल संचालन में महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति डॉ. जे. साहा, डॉ. वी. उमा, आंचल माकड़े एवं प्रियांका मालू का विशेष योगदान रहा। समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की संकल्पना एवं क्रियान्वयन में महत्वपूर्व भूमिका निभाई। "वी गरबा वाइब्स" में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर समूह नृत्य और डांडिया की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। महाविद्यालय परिसर उत्सवधर्मिता, टीम भावना तथा भारतीय संस्कृति के रंगों से सराबोर रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों, प्राध्यापकगणों और समिति सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


