रायपुर
सभी घायलों की हालत गंभीर, पीसीसी अध्यक्ष मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 सितम्बर। त्योहार से पहले कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से एक बड़े हादसे में गोदावरी इस्पात में 6 मजदूरों की मौत, 6 घायल 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार दोपहर हुए हादसे के बाद भर्ती सभी घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।
इस बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज ने शनिवार दोपहर निजी अस्पताल पहुंच कर घायलों से मुलाकात कर पूरा घटनाक्रम जाना।
औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदावरी इस्पात के पिलेट्स बनाने वाली फैक्ट्री पर यह हादसा हुआ है। फैक्ट्री के अंदर भारी मशीनरी का एक टुकड़ा गिरने से उसकी चपेट में आने से यह घटना हुई। हादसे के पीछे, सुरक्षा उपायों की कमी बताई गई है। प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें टीम मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य किया।। यह हीरा ग्रुप की सहयोगी कंपनी है। घायलों को निजी अस्पताल भर्ती कराया गया । जहां सभी का इलाज चल रहा है।
घायलों में मोटू यादव, दिप्तेंद्र, जयप्रकाश वर्मा पवन कुमार, चंद्र प्रकाश, चक्रधर राव शामिल हैं। वहीं मृतकों में निर्मलकर मलिक, नारायण, घनश्याम मनोहर घोरमारे, तुलसीराम धुत्त ,कालिगोटला प्रशान्ना कुमार, जी एल प्रशान्ना कुमार। ं घायलों से मुलाकात के बाद पीसीसी अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे में बड़ी लापरवाही दिख रही है ।इंडस्ट्रियल सेफ्टी एक्ट का पालन नहीं हो रहा है।
कंपनी प्रबंधन की लापरवाही तो है ही। उद्योगों की बेलगामी के लिए सरकार भी जिम्मेदार है उद्योग विभाग श्रम विभाग क्या कर रहा है? बैज ने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ का मुआवजा, घायलों का इलाज और 50लाख मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही घटना की जांच कर दोषियों पर एफआईआर किया जाए।
रायपुर ग्रामीण युकां अध्यक्ष सजल चंद्राकर ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। साथ ही प्लांट के मालिक पर एफआईआर दर्ज करने कहा। इस मुलाकात में विनोद कश्यप, मनहरण वर्मा, अमिताभ घोष, प्रवेश पाण्डेय, तीरथ साहू, अनिरूद्ध वर्मा समेत कई युकां कार्यकर्ता शामिल रहे। आम आदमी पार्टी ने घटना पर दुख जताते हुए जांच की मांग की है।
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, सूरज उपाध्याय, विजाय कुमार झा, पूनाराम निषाद, उत्तम जायसवाल ने कंपनी प्रबंधन और सरकार से मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख मुआवजा देने कहा है। सूरज उपाध्याय ने कहा कि इन मौतों के लिए कंपनी प्रबंधन जिम्मेदार है।


