रायपुर

स्पीड पोस्ट की नई दरें 1 से, विभाग 5 रुपए जीएसटी भी वसूलेगा
27-Sep-2025 7:02 PM
स्पीड पोस्ट की नई दरें 1 से, विभाग 5 रुपए जीएसटी भी वसूलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितम्बर। 1 सितंबर से रजिस्टर्ड लेकर सेवा को बंद करने  के 26 दिनों बाद डाक ही विभाग ने  स्पीड पोस्ट (डाकूमेंट) की दरों में वृद्धि कर दी है। जो 1 अक्टूबर से लागू होंगी। इसके अलावा 5 रूपए जीएसटी भी देना होगा। स्पीड पोस्ट के शुल्क आखिरी बार अक्टूबर 2012 में बढ़ाए गए थे।

नई सुविधाएं : रजिस्ट्रेशन सर्विस- अब स्पीड पोस्ट (डॉक्यूमेंट/पार्सल) के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। डिलीवरी सिर्फ एड्रेसी या उनके ऑथराइज्ड व्यक्ति को होगी। इसके लिए 5 रुपये प्रति आइटम + त्रस्ञ्ज चार्ज होगा।

डिलीवरी- इस सुविधा में डिलीवरी तभी होगी, जब एड्रेसी ह्रञ्जक्क वेरिफाई करेगा. इसके लिए भी 5 रुपये प्रति आइटम + त्रस्ञ्ज लगेगा।

डिस्काउंट- स्टूडेंट्स को टैरिफ पर 10त्न छूट मिलेगी।

नए बल्क कस्टमर्स के लिए छूट- नए बल्क कस्टमर्स को 5त्न डिस्काउंट दिया जाएगा।

विभाग का दावा : एसएमएस-आधारित डिलीवरी सूचनाएं- यूजर्स को डिलीवरी से रिलेटेड जानकारी एसएमएस के जरिए मिलेगी।

ऑनलाइन बुकिंग सेवाएं- यूजर्स को ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा दी जाएगी। रियल टाइम डिलीवरी अपडेट- साथ ही रियल टाइम डिलीवरी का अपडेट भी मिल जाएगा। यूजर्स के लिए रजिस्ट्रेशन- बाकी रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी अब मिलेगी?

नई टैरिफ दरें :  1 तारीख के बाद से 50 ग्राम तक के सामानों में पर लोकल के लिए 19 रुपये बाकी उससे ज्यादा दूरी के लिए 47 रुपये लगेंगे. इसके अलावा 51 ग्राम से 250 ग्राम के सामानों के लिए लोकल में 24 रुपये, 200 किलोमीटर तक 59 रुपये, 201 किमी से 500 किमी तक 63 रुपये, 501 और 1000 किमी के लिए 68 रुपये और उसके ज्यादा दूरी के लिए 77 रुपये देने होंगे. बाकी 251 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक के पोस्ट के लिए लोकल दूरी के लिए 28 रुपये, 200 किमी तक 70 रुपये, 201 से 500 किमी के बीच में 75 रुपये 501 किमी से 1000 किमी तक 82 रुपये, 1001 से 2000 किमी तक की दूरी के लिए 86 रुपये और उससे ज्यादा दूरी के लिए 93 रुपये देने होंगे।


अन्य पोस्ट