रायपुर

स्वच्छ शहर जोड़ी अभियान’ में रायपुर, बीरगांव का मेंटर
27-Sep-2025 6:59 PM
 स्वच्छ शहर जोड़ी अभियान’ में रायपुर, बीरगांव का मेंटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितम्बर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर ‘स्वच्छ शहर जोड़ी’ पहल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शुभारंभ किया। इस पहल के अंतर्गत रायपुर और बीरगांव की जोड़ी बनी है। रायपुर नगर निगम अब बीरगांव नगर निगम का स्वच्छता के क्षेत्र में मेंटर (मार्गदर्शक) बना है।

 इस संबंध में  हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे, आयुक्त  विश्वदीप, बीरगांव महापौर  नन्दलाल देवांगन और कमिश्नर  युगल किशोर उर्वशा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।

इस प्लान के क्रियान्वयन के लिए 100 दिनों का लक्ष्य दिया गया है। दर्शनीय स्वच्छता, कचरा पृथक्कीकरण एवं परिवहन, ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण, सफाई तक पहुंच, उपयोगित जल प्रबंधन, सैप्टिक टैंक सफाई का मशीनीकरण, स्वच्छता जागरूकता और नागरिक प्रतिक्रिया एवं शिकायत निवारण - इन 8 बिन्दुओं को शामिल किया गया है। इसके आधार पर  मेंटर और मेंटी शहर के प्रदर्शन के औसत के आधार पर आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में दोनों का आंकलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट