रायपुर

एजीएम पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज
27-Sep-2025 6:57 PM
एजीएम पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज

रायपुर, 27 सितम्बर। धरसीवां पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। सिलतरा स्थित कंपनी ने अपने ही एजीएम पर  कम्पनी से प्रदत्त लैपटॉप और 2 लाख रुपये अग्रिम राशि लौटाने से इनकार करने पर स्मृति रंजन दास, निवासी भुवनेश्वर (ओडिशा), के खिलाफ धारा 316(4) का अपराध दर्ज कराया है।  अमरबिंद कुमार चौहान डीजीएम, सुरक्षा, जी.आर. स्पंज एंड पावर लिमिटेड, सिलतरा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि आरोपी स्मृति रंजन दास कंपनी के मानव संसाधन विभाग में एजीएम पद पर पदस्थ थे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आईटी विभाग द्वारा एक लेनोवो लैपटॉप सौंपा गया था। जिसमें कंपनी की महत्वपूर्ण फाइलें और डेटा सुरक्षित थे। साथ ही, व्यक्तिगत कारणों से 2 लाख रुपये एडवांस भी उनके खाते में भेजे गए थे। शिकायत के अनुसार, 8 मई 2025 को स्मृति रंजन दास कंपनी से लैपटॉप और दी गई राशि लेकर घर चले गए। कंपनी अधिकारियों द्वारा कई बार संपर्क करने पर भी न तो पैसा लौटाया गया और न ही लैपटॉप। उल्टा, आरोपी ने फोन पर गाली-गलौज की और सोशल मीडिया पर कंपनी की छवि धूमिल करने वाले पोस्ट डाले।

कंपनी का आरोप है कि आरोपी ने जानबूझकर दिए गए लैपटॉप से महत्वपूर्ण फाइलें और डेटा डिलीट कर सर्वर क्रैश कर दिया, जिसे बाद में कंपनी को पुन: इंस्टॉल कर ठीक कराना पड़ा। लैपटॉप (कीमत लगभग 19,000 और 2,00,000 की एडवांस राशि मिलाकर कुल 2,19,000 का गबन किया गया।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत और पद का दुरुपयोग करने का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट