रायपुर

बचत उत्सव- सांसद ने किया विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा
27-Sep-2025 6:55 PM
बचत उत्सव- सांसद ने किया विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 सितम्बर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शुक्रवार को त्रस्ञ्ज बचत उत्सव के तहत कटोरा तालाब और देवपुरी क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा किया।

इस दौरान उन्होंने दवाई की दुकानों, शॉपिंग मॉल, मोबाइल शोरूम, इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल्स, दोपहिया वाहन शोरूम और कार शोरूम का भ्रमण कर दुकानदारों एवं ग्राहकों से मुलाकात की। उन्होंने खरीदारों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया और व्यापारियों से कर प्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने की अपील की।

सांसद बृजमोहन ने खरीददारों से भी बात कि, स्कूटर लेने पहुंचे एक दंपत्ति ने बताया कि, त्रस्ञ्ज कम होने से उन्हें 10 हजार रुपए का फायदा हुआ है। वहीं नवरात्रि पर कार लेने पहुंचे एक परिवार ने प्रमं नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए कहा कि, उन्हें करीब 1 लाख रुपए की बचत हुई है।

 उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार सदैव व्यापारियों और उपभोक्ताओं के हित में काम करती रहेगी।


अन्य पोस्ट