रायपुर

गुम, चोरी , लूट के बरामद मोबाईल फोन स्वामियों को सौंपे गए
27-Sep-2025 6:55 PM
गुम, चोरी , लूट के बरामद मोबाईल फोन स्वामियों को सौंपे गए

रायपुर, 27 सितम्बर। पुलिस ने लगभग 20 लाख रूपये कीमत के गुम हुए कुल 100 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर मोबाईल फोन स्वामियों को सौंपे। ये गुम, चोरी , लूट के मोबाईल फोन रायपुर समेत देश के विभिन्न राज्यों से  बरामद किए गए। पुलिस ने इनकी कीमत लगभग 20 लाख रूपए बताई है। वर्ष 2025 में अब तक 1 करोड़ 50 लाख रूपये कीमत के कुल 750 गुम हुए मोबाईल फोन वापस किए गए हैं। एसएसपी लाल उमेद सिंह और अन्य अधिकारियों ने आज ये  फोन को उनके स्वामियों को वितरित किया।


अन्य पोस्ट