रायपुर
राशन तक साथ लेकर पहुंचे हैं बस्तर के खिलाड़ी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। रायपुर में आज शाम छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ की बैठक होने वाली है और इसमें बड़े खेल आयोजन और स्कूल स्तर पर खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के िलए कई दावे वादों के साथ योजनाएं बनेंगी। और दूसरी ओर सुबह 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए पहुंचे छात्र खिलाडिय़ों के लिए विभाग द्वारा किए गए इंतजामों में लापरवाही एवं अव्यवस्था का आलम है। पहले ही दिन में स्थिति है तो अगले 4 दिनों के हालात समझा जा सकता है। यहां तक इन बच्चों को अपने खाने-पीने के सामान, और सब्जियां तक साथ लाना पड़ा है। ऐसे में इन खेलों के आयोजन के लिए होने वाले खर्च के बजट के उपयोग को भी समझा जा सकता है। आशंका है कि फर्जी बिलिंग कर खर्च को समायोजित किया जाएगा।
27 से30 सितम्बर तक चार दिवासिय होने वाले इस राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में भाग लेने बस्तर संभाग की टीम अलसुबह 4बजे रायपुर पहुंची। जब उनको बताये गए स्थान शाहिद संजय यादव शासकीय शाला में छात्राओं एवं इंडियन पब्लिक स्कूल छत्तीसगढ़ नगर छात्रों के ठहरने के स्थान पर पहुंचे तो शासकीय आयोजन के जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी नदारद रहे। इनके साथ आए खेल अधिकारियों ने बताया कि 300 किलोमीटर दूर से रात भर सफर करके अलसुबह पहुंचे बस्तर संभाग की टीम के बच्चें इनके ठहरने के लिये बताये गए स्थान पर कई घंटों से इन्तज़ार करते रहे।
बस्तर संभाग से पहुंचे स्कूली बच्चे अलसुबह से नित्यक्रिया के लिए भटक और परेशान हो रहे हैं। हमें यह वीडियो 11 बजे मिला है तब तक बच्चे दोनों स्कूल में बाहर पड़े रहे। इस आयोजन में फुटबॉल, हाकी लान टेनिस जैसे खेल होने हैं।


