रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने आज मोवा स्थित आदर्श विद्यालय में हंगामा किया।।
स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के अभिभावकों ने एक और आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन स्कूली बच्चों के कलाइयों में कलावा और माथे पर टीके का विरोध कर रहा है। कई बच्चों ने अपने माता-पिता से शिकायत की है कि, स्कूल में उनके बच्चों के कलाई से कलावा हटाने की कोशिश की गई है। इसी तरह माथे पर टीका लगाने से भी बच्चों को मना किया जा रहा है। इसकी भनक जैसे ही कुछ हिंदूवादी संगठनों को लगी, वे स्कूल पहुँच गये। उन्हें अभिभावकों का साथ मिला और फिर हंगामा होने लगा। हंगामे और नारेबाजी की सूचना पाकर पंडरी पुलिस भी मौके पहुंची और फिर समझाइस दी। विहिप की नेत्री विश्वदिनी पांडे ने बताया कि स्कूल प्राचार्य ने छात्र छात्राओं को तिलक बिंदी, कलावा चूड़ी पहनने पर रोक लगाया था और बच्चों को चेतावनी दी थी कि घर में परिजनों को बताने पर आंतरिक मूल्यांकन के नंबर काट दिए जाएंगे। ये नंबर हमारे हाथ में होते हैं। इस शिकायत पर ही हमने विरोध जताया है। पुलिस में प्राचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत और प्रबंधन से प्राचार्य को हटाने अल्टीमेटम दिया है।
सुश्री पांडे ने बताया कि पूर्व में इन्हीं प्राचार्य ने मुस्लिम बच्चों को बकरीद पर हरा कपड़े पहनकर आने की छूट दी थी। ऐसा तुष्टिकरण, स्कूलों में नहीं चलेगा।


