रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। महिला थाना पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के दो मामले दर्ज किए हैं। महिलाओं की शिकायतों के आधार पर पुलिस ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज की मांग, मारपीट और शारीरिक-मानसिक प्रताडऩा के मामले पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
इसमे पहला मामला यह है कि बैंक अधिकारी मानसी सिंह परिहारने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वह यस बैंक रायपुर शाखा में पदस्थ है। वह अपने पति चंद्रभूषण सिंह जो पेशे से प्रोफेसर, हैं, और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाई है।
मानसी ने बताया कि उसका विवाह 2 दिसम्बर 2024 को मउगंज (म.प्र.) निवासी चंद्रभूषण सिंह से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति व सास-ससुर 10 लाख रुपये और कार की मांग करते रहे। जब उसने विरोध किया तो उसे लगातार मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक उत्पीडऩ सहना पड़ा।
मानसी ने आरोप लगाया कि पति देर रात शराब पीकर घर लौटता था और छोटी-छोटी बातों पर गाली गलौज और मारपीट करता था। मायके वालों ने कई बार समझौते की कोशिश की लेकिन ससुराल पक्ष अपनी मांगों पर अड़ा रहा। मानसी ने बताया कि विवाह के दौरान 40 लाख रुपये खर्च किए जाने के बावजूद लगातार दहेज की मांग की जा रही थी। इतना ही नहीं, पति व सास-ससुर ने उसके गहने भी अपने पास रख लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में अपराध धारा 85, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरे मामले में हांडीपारा निवासी लीना साहू (19 वर्ष) ने अपने पति अर्जुन साहू, सास-ससुर और जेठ पर प्रताडऩा का आरोप लगाई है। लीना का प्रेम विवाह 1 जुलाई 2024 को अर्जुन से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही पति दूसरी लड़कियों से फोन पर बातचीत करने लगा और विरोध करने पर लीना को खाली हाथ आई हो, दहेज में कुछ नहीं लाई कहकर ताना मारता और मारपीट करता था।
लीना ने बताया कि अक्टूबर 2024 में वह गर्भवती हुई थी, लेकिन पति और ससुराल पक्ष बच्चे को नहीं चाहते थे। गर्भपात के लिए दबाव डालते रहे। इसके बाद पति व ससुराल पक्ष लगातार 5 लाख रुपये की मांग करने लगे और जब उसने मना किया तो उसे प्रताडि़त किया गया।
काउंसलिंग के बाद भी ससुरालवाले दहेज के लिए दबाव बनाते थे। इससे तंग आकर लीना ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई।
महिला थाना प्रभारी ने बताया दोनों ही मामलों में अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और पीडि़ताओं के बयानों, मेडिकल रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


