रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। राजधानी रायपुर में पिछले तीन दिनों के भीतर मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने की कई घटनाएँ सामने आई हैं। इनमे रास्ते में जाते महिला और उसके पति पर जानलेवा हमला, पड़ोसियों के बीच विवाद, उधार लेन-देन को लेकर राड से हमला हो गया। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।
उरला पुलिस के मुताबिक अंशुमन तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह इंडसइंड बैंक, जयस्तंभ चौक में पदस्थ है। 21 सितम्बर की रात 12:26 बजे वह अपनी पत्नी और बच्ची को लेकर एक्टिवा सीजी 04 एमजे 5386 से घर लौट रहा था। उसी दौरान बीरगांव टॉवर के पास स्कूटी सवार दो अज्ञात लडक़ों ने गाली-गलौज करते हुए पीछा किया और पीछे बैठे लडक़े ने उसकी पत्नी के घुटने पर किसी वस्तु से वार किया। इस हमले में उसकी पत्नी को गंभीर चोट आई। अस्पताल, में भर्ती कराया गया।
उधर मुजगहन इलाके में ग्राम सरोरा निवासी शिव कुमार ने शिकायत में कहा कि 24 सितम्बर को शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी बड़ी बहन को उसके ससुराल अवीवा ग्रीन सिटी, डुंडा छोडऩे गया था। वहाँ पर जीजा दिनेश साहू और उसकी बहन आरती साहू ने उसे गंदी गालियाँ दीं और हाथ मुक्का से हमला कर सिर में चोट पहुँचाई। बीच-बचाव करने पर बहन को भी गाली-गलौज कर मारपीट की गई। घटना की जानकारी शिव ने अपने पिता को फोन पर दी और बाद में थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई।
इधर डीडी नगर के संजय नगर सरोना निवासी त्रिवेणी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 सितम्बर की सुबह 10:30 बजे उसकी बेटी पूजा का पानी लेने गई थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली रेणु ने उसे रोककर पुरानी बात को लेकर गाली गलौज करने लगी। विरोध करने पर रेणु और उसका बेटा रवि गोंडाने ने मिलकर उस पर हाथ मुक्का से हमला कर दिया। और रवि ने टिफिन से महिला के सिर पर वार कर चोट पहुंचाई। इस मामले में पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट का मामला दर्ज किया है।
एक अन्य मामले में माना पुलिस ने अमृत सरकार दास की शिकायत पर दिनेश साहू के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
अमृत सरकार ने बताया कि उसने करीब डेढ़ साल पहले दिनेश साहू को तबीयत खराब होने पर 13 हजार रुपये उधार दिए थे। जिसके बाद से अब तक पैसा मांगने के बावजूद वापस नहीं कर रहा था। 25 सितम्बर को राहुल हार्डवेयर के सामने जब उसने पैसा लौटाने की बात की तो दिनेश ने मना कर दिया। और हाथ में रखे रॉड से हमला कर दिया। उसके रिश्तेदार ने भी हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


