रायपुर

सरकारी कार में युवतियों की स्टंटबाजी
26-Sep-2025 7:32 PM
सरकारी कार में युवतियों की स्टंटबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 सितंबर। राजधानी की सडक़ों पर अब तक युवकों की स्टंटबाजी के फोटो विडियो रील्स वायरल होते रहे हैं। अब इसमें युवतियां  भी टक्कर दे रही हैं। उनकी इस हरकत से न केवल उनकी बल्कि दूसरे राहगीरों की जान पर आ सकती है।

सोशल मीडिया पर तेजी से इस वायरल  वीडियो में दो युवतियां चलती  एक्सयूवी कार की सनरूफ से आधा शरीर बाहर निकालकर स्टंट करती नजर आ रही हैं। उस वक्त  रफ्तार कम से कम 100 की स्पीड रही होगी। इस कार के पीछे  जा रहे एक अन्य कार सवारों ने वीडियो शूट कर वायरल किया। यह वायरल कार सरकारी है जिसका नंबर सीजी 04 पीयू 2272 है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने यातायात पुलिस और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह भी संभव है कि कार सरकारी होने से कार्रवाई में हाथ कांपे। यह वीडियो रायपुर की किसी व्यस्त सडक़ का है। ट्रैफिक पुलिस नए-पुराने रायपुर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की छानबीन कर रही है।


अन्य पोस्ट