रायपुर

दिवाकर कौशिक ने क्षेत्रीय ईडी (डब्ल्यूआर-२) का पद संभाला
25-Sep-2025 10:36 PM
दिवाकर कौशिक ने क्षेत्रीय ईडी (डब्ल्यूआर-२) का पद संभाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 सितंबर। दिवाकर कौशिक ने एनटीपीसी  पश्चिमी क्षेत्र-ढ्ढढ्ढ नवा रायपुर में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया है। वर्तमान में वे एनएसपीसीएल (एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी लिमिटेड) के सीईओ के पद पर कार्यरत हैं।

एनआईटी कुरुक्षेत्र से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई के पश्चात, श्री कौशिक 1987 में एक कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए। उन्होंने इग्नू  से मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए किया। श्री कौशिक को संचालन, ईआरपी और आईटी के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है। उन्होंने 38 वर्षों के अपने करियर में उत्तर प्रदेश में एनटीपीसी औरैया,  फरीदाबाद, सीसी ईओसी नोएडा, दादरी और महाराष्ट्र में मौदा में कार्य किया। अपने शानदार करियर में, श्री कौशिक ने  औरैया, आंध्र प्रदेश में  सिम्हाद्री और छत्तीसगढ़ में लारा परियोजना प्रमुख का दायित्व भी निभाया।


अन्य पोस्ट