रायपुर
घोटालेबाज नहीं बचेंगे-केदार, ...संरक्षण किसने दिया-शुक्ला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 सितंबर। समाज कल्याण विभाग के एक हजार करोड़ के एनजीओ घोटाले की सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा, और कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस और भूपेश-बघेल पर किए कार्टून पोस्ट पर भाजपा नेता और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र उजागर हो गया है। चोरी नहीं डकैती की है उन्होंने कांग्रेस तो वोट की पेटिया लेकर भाग जाती थी। अब भाजपा की सरकार है अब ये लोग नहीं बचेंगे। भ्रष्टाचार करने वाले जेल जा रहे हैं, जो बचे हैं वो भी जेल जाएंगे। 1000 करोड़ के एनजीओ घोटाले मामले में पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड सहित कई पूर्व आईएस अधिकारी और अन्य लोगों की भूमिका और बिलासपुर हाईकोर्ट की ओर से सीबीआई जांच कराने के निर्देश मामले में केदार गुप्ता ने कहा कि आईएएस अधिकारी पर बड़ी जिम्मेदारी होती है, हाई कोर्ट ने यदि कहा है तो शर्मनाक बात है। अधिकारियों को तो सरेंडर कर के साथ देना चाहिए जांच में। भ्रष्टाचार कोई भी करे वो बचेगा नहीं।
घोटाला मामले में हाईकोर्ट के निर्देश और भाजपा नेता केदार गुप्ता के बयान पर शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है, और कहा कि विवेक ढांड रमन सरकार के वक्त मुख्य सचिव रहे, घोटाला भी डॉ. रमन सिंह सरकार के दौरान हुआ। 1 हजार करोड़ का घोटाला नि:शक्त जन के नाम पर हुआ है, तब भाजपा की सरकार थी तो उन्हें इसपर जवाब देना चाहिये, केदार गुप्ता को अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करनी चाहिए और बताना चाहिए कि जब घोटाला हुआ था तब उन्हें संरक्षण किसने दिया था?


