रायपुर

शदाणी दरबार के पास रोड डिवाइडर का सौंदर्याकरण, 35 लाख खर्च होंगे
25-Sep-2025 6:44 PM
शदाणी दरबार के पास रोड डिवाइडर का सौंदर्याकरण, 35 लाख खर्च होंगे

यही चौक भारत माला में भी भविष्य में तोड़ना होगा 


रायपुर। नगर निगम शदाणी दरबार के समीप रोड डिवाइडर का  सौंदर्याकरण करेगा। इस पर 35 लाख रुपए  खर्च किए जाएंगे। यहां बता दें कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस सड़क को एन‌एच के भारत माला कुरूद सड़क से जोड़ने प्रयास रत हैं। इसके मंजूर होने पर इस सौंदर्यीकरण को छोड़ना पड़ सकता है...!
बहरहाल  महापौर मीनल चौबे, विधायक मोतीलाल साहू सभापति सूर्यकांत राठौड ने जोन 10 अध्यक्ष ने  आज भूमिपूजन किया ।
योजना के तहत शदाणी दरबार के सामने मुख्य मार्ग मार्ग विभाजक में नगर निगम सामान्य मद से सुन्दर व्यवस्थित पौधरोपण  रंगरोगन किया जायेगा। 
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोन कमिश्नर  को कार्य तत्काल प्रारंभ कर तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैँ।


अन्य पोस्ट