रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 सितंबर। राज्य प्रशासन में नियुक्तियों के नए तौर तरीकों से पदस्थापनाएं होने लगी हैं। पद विरूद्ध अपर सचिव, संयुक्त सचिव जैसे वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति की जाने लगी है। इस पर मंत्रालय कर्मचारी संवर्ग में नाराजगी देखी जा रही है। कर्मचारी इसे जल्द ही अपने संघ के जरिए विरोध दर्ज कराने की तैयारी में हैं। जीएडी से जारी आदेश अनुसार डिप्टी प्रोग्राम डायरेक्टर आदिवासी विकास अनुपम त्रिवेदी की सेवाएं अजजा ओबीसी कल्याण विभाग से लेते हुए उपसचिव अन्य संवर्ग के रिक्त पद के विरुद्ध संयुक्त सचिव अजजा ओबीसी कल्याण विभाग पदस्थ किया गया है। इससे पहले कल वित विभाग में अवर सचिव अन्य संवर्ग के रिक्त पद के विरुद्ध चंद्रप्रकाश पांडे को अवर सचिव नियुक्त कर, वित्तीय सलाहकार के पद के विरुद्ध अतीश पांडे को अपर सचिव पदनामित किया था।
दूसरी ओर माशिमं में अवर सचिव बीआर साहू को, स्कूल शिक्षा मंत्री का निज सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति, अर्हता की पात्रता को शिथिल करते हुए विशेष प्रकरण के तहत की गई है।


