रायपुर

महिला टीचर ने केजी टू की मासूम को अगरबत्ती से दागा
24-Sep-2025 7:05 PM
महिला टीचर ने केजी टू की मासूम को अगरबत्ती से दागा

बाल आयोग की टीम जांच के लिए पहुंची

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 सितंबर। शहर के कृष्णा किड्स अकादमी इंटरनेशनल स्कूल महिला टीचर ने केजी टू की मासूम बच्ची को अगरबत्ती से दागा। स्कूल ने टीचर को बर्खास्त कर दिया है और बाल संरक्षण आयोग की टीम आज स्कूल पहुंची है। यह घटना परसों की है।

जब  सुंदर नगर स्थित स्कूल की टीचर ने छह साल की बच्ची के  शरीर पर को जलती अगरबत्ती से दागे। घर लौटने पर बच्ची ने जब इसकी शिकायत घरवालों से की तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद नाराज परिजन सीधे स्कूल पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे को देखते हुए आरोपी महिला टीचर दीपा को स्कूल से निकाल दिया गया है।  आयोग की टीम आज पीडि़त बच्ची और माता-पिता का बयान दर्ज करने पहुंची है। इसके बाद आयोग  टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए। इस संबंध में बच्ची के परिजनों ने बताया कि आज आयोग जांच कर रही है।

इससे पहले पचपेढ़ी नाका जैसे व्यवस्ततम चौक की सडक़ पर इसी स्कूल वैन से कुछ बच्चे नीचे आ गिरे थे। इस मामले की एनएसयूआई छात्रों ने पुलिस थाने में शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वैसे इस समूह के स्कूलों की मान्यता को लेकर कई विवाद चल रहे हैं। शिक्षा विभाग जांच भी कर रहा है। किन्तु अब तक मान्यता को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया है।


अन्य पोस्ट