रायपुर

कोरबा कलेक्टर को हटाने पूर्व गृहमंत्री की मांग पर सीएम ने कहा...
24-Sep-2025 7:03 PM
कोरबा कलेक्टर को हटाने पूर्व गृहमंत्री की मांग पर सीएम ने कहा...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 सितंबर। पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग पर सीएम विष्णुदेव साय ने चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने कहा पूर्व गृहमंत्री के शिकायत की जांच होगी , और फिर इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।

श्री साय ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, और वो उनके पत्र पर जांच करा रहे हैं। इस पूरे मामले पर उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, और हम सब उनके बच्चे हैं। हालांकि भाजपा में पूर्व गृहमंत्री के तेवर हलचल मची है।

उन्होंने सीएम को चि_ी लिखकर कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत को हटाने की मांग की है, और तीन दिन के भीतर ऐसा नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।  कंवर ने अकेले नहीं, बल्कि अपने समर्थकों के साथ रायपुर में धरना देने का निर्णय लिया है। कंवर अब भी अपने रूख पर कायम है, और चर्चा है कि सीएम भी श्री कंवर से चर्चा कर सकते हैं।

कंवर ने चि_ी में कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ 14 अलग-अलग किस्म की शिकायत की है। इसमें पक्षपात पूर्ण कार्रवाई और डीएमएफ की राशि  में गड़बड़ी का भी आरोप लगाया है।  उन्होंने पत्र में लिखा है कि कोरबा कलेक्टर संवैधानिक शक्तियों का दुरूपयोग कर रहे हैं। कंवर ने कहा कि कलेक्टर उनके समर्थकों के खिलाफ दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने सीएस, डीजीपी के अलावा प्रदेश भाजपाध्यक्ष किरण देव और महामंत्री (संगठन) पवन साय को भी पत्र भेजकर शिकायत की है।


अन्य पोस्ट