रायपुर

जमीन कारोबारी बसंत अग्रवाल के खिलाफ थाने में एक और शिकायत
24-Sep-2025 7:01 PM
जमीन कारोबारी बसंत अग्रवाल के खिलाफ थाने में एक और शिकायत

किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश का आरोप, कारोबारी ने भी की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 सितंबर। भाजपा नेता, और जमीन कारोबारी बसंत अग्रवाल पर एग्रीमेंट के जाल में फंसाकर किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। इस पूरे मामले की शिकायत उरला थाने में की गई है।

उरला थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि किसानों और बसंत अग्रवाल, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। चूंकि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है इसलिए दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।

शिकायतकर्ता रामसागर पारा निवासी हरीश साहू ने चर्चा में बताया कि ग्राम उरला में उनके संयुक्त परिवार के कुल 34 एकड़ जमीन है। तीन साल पहले संदीप शर्मा, और बसंत अग्रवाल ने जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया था। उन्होंने बताया कि परिवार के कुछ लोग जमीन बेचने के लिए तैयार नहीं थी, तब बसंत अग्रवाल, और संदीप शर्मा द्वारा कहा गया कि बाकी सदस्यों को जमीन बेचने के लिए मना लिया जाएगा। हरीश ने बताया कि 15 दिसंबर 2022 तक सभी जमीन की रजिस्ट्री कराने की भी लिखित में शर्त थी। 11 महीने के बाद सिर्फ 8 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई गई।

उन्होंने बताया कि अब तक बसंत अग्रवाल, और संदीप शर्मा से 90 लाख रूपए लेना बाकी है। हरीश ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि 62 लाख रूपए प्रति एकड़ के भाव से रजिस्ट्री कराई गई। हरीश ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि एग्रीमेंट की समय-सीमा खत्म होने के बाद समाप्त हो गया। परन्तु बसंत अग्रवाल द्वारा दबाव बनाकर हमारी जमीनों को रजिस्ट्री कराने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि उरला थाने में अपना बयान दर्ज कराए हैं, और इस पूरे मामले में बसंत अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ, बसंत अग्रवाल ने भी जमीन मालिकों के खिलाफ शिकायत की है। मामले की जांच चल रही है।

उल्लेखनीय है कि अपने धार्मिक आयोजनों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बसंत अग्रवाल के खिलाफ भी पहले भी शिकायतें होते रही हैं, और तीन प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट