रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासचिव जसबीर सिंह चावला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। प्रदेश प्रभारी, और राष्ट्रीय महामंत्री संदीप पाठक को भेजे अपने इस्तीफे में चावला ने पार्टी में व्याप्त अव्यवस्था और जवाबदेही का आरोप लगाया है। जसबीर ने अपने इस्तीफे के पीछे कुछ और कारण गिनाए हैं इनमें संवादहीनता की स्थिति, कार्यकर्ताओं का सम्मान खत्म, दिल्ली पर अतिरिक्त निभरता, विचारधारा का अभाव, और डोनेशन का दुरूपयोग करने का भी आरोप लगाया है। चावला ने पार्टी पर विपक्ष की भूमिका से दूर होने की भी बात कही है। चावला ने बताया पार्टी को अमेरिका से 12 मई 2025 को 5.12 लाख रूपए का डोनेशन छत्तीसगढ़ इकाई के लिए आया था, लेकिन आज तक उसके लिए बैंक में अकाउंट नहीं खोला जा सका है। जसबीर बिलासपुर के कारोबारी हैं, और 2012 से आप पार्टी से जुड़े थे।


