रायपुर

माना एयरपोर्ट पर घरेलू हवाई मालवहन सेवा शुरू
23-Sep-2025 7:29 PM
माना एयरपोर्ट पर घरेलू हवाई मालवहन सेवा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 सितंबर। माना एयरपोर्ट से आज मंगलवार  से घरेलू मालवहन सेवा (डोमेस्टिक एयर कार्गो)  शुरू हो रही है। इस संबंध में दो माह पहले ‘छत्तीसगढ़’  ने 23 जुलाई को सबसे पहले खबर प्रकाशित किया था।

 एयर कार्गो एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग परिसर  से शुरू हुआ। इसके साथ ही अब हवाई जहाज से भी छोटे सामान से लेकर भारी भरकम मशीनरी देश के किसी भी प्रदेश से मंगवा और भेजे जा सकेंगे।

 फिलहाल जो कमर्शियल फ्लाइट यहाँ आती हैं, कार्गो उन्हीं से भेजा जाएगा। आने वाले समय में यहाँ बड़े कार्गो प्लेन भी आने लगेंगे और डायरेक्ट एक्सपोर्ट सुविधा भी शुरू करने की तैयारी है। इसकी सफलता और भावी बिजनेस के आंकलन के बाद  इंटरनेशनल कार्गो शुरूकर दिया जाएगा, लेकिन इसे पूरी तरह शुरू होने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है। इसके पीछे कुछ तकनीकी कारण बताए गए हैं।

काफी महंगी है पार्सल हैंडलिंग सर्विस

फिलहाल रायपुर में एयर कार्गो या एयर पार्सल सेवा काफी महंगी बताई गई है। यहां फिलहाल इंडिगो और एयर इंडिया यह सेवा दे रही है। इंडिगो के एयर पार्सल सेवा का इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि इंडिगो की एक लिफाफे का 1500-2000-2200 रूपए तक शुल्क लिया जाता है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह सर्विस कितना महंगी पड़ेगी।यह  हैंडलिंग शुल्क एयरलाइंस कंपनी नहीं एयरपोर्ट प्रबंधन  रायपुर तय करता है।


अन्य पोस्ट