रायपुर

जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त सुरक्षा बैठक
23-Sep-2025 7:26 PM
जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त सुरक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 सितंबर। प्रदेश में चल रहे नवरात्रि पर्व के दौरान  सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रायपुर और बिलासपुर जीआरपी और क्रक्कस्न की संयुक्त बैठक हुई ।इसमें ट्रेनों और स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने समेत  10 बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही  थर्ड जेंडर के बढ़ रहे आतंक और उनके ऊपर कारवाई करने के लिए चर्चा हुई। वहीं लूटपाट, चोरी और मारपीट जैसी घटनाओं में शून्य में एफआईआर दर्ज कर जल्द से जल्द जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई के विषय में भी चर्चा की गई।पुलिस अधीक्षक रेल श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि नवरात्रि के पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनाती और त्वरित्र कार्रवाई के लिए बैठक की गई। साथ ही  गांजा तस्करी के  रोकथाम और सिंडिकेट पर शिकंजा कसने को लेकर भी चर्चा की गई।  हर तीन महीने में होने वाली बैठक में आरपीएफ के बिलासपुर, रायपुर के कमांडेंट, सभी थाना प्रभारी मौजूद हैं।


अन्य पोस्ट