रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 सितंबर। पुरानी बस्ती से नेवरा तिल्दा तक जानलेवा हमलों में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने धमकी मारपीट के मामले दर्ज किए हैं।
मिली जानकारी अनुसार पुरानी बस्ती इलाके के राधा स्वामी नगर निवासी नरेंद्र कुमार दुबे 51 कल सुबह 4 बजे मार्निंग वॉक पर भाठागांव सर्विस रोड पर जा रहे थे। उसी दरम्यान बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और नरेंद्र को रोक कर बिना कारण गाली गलौज करने लगे। नरेंद्र ने मना किया तो तीनों ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के और डंडे से मारपीट की। इसमें नरेंद्र को चोटें आई हैं।
उधर खरोरा के ग्राम छेडिय़ा में साहिल चतुर्वेदी की दुकान है। शनिवार रात गांव के दो युवक विनय वर्मा गोविंद वर्मा ने कुछ खरीदारी के लिए रात 11 बजे दुकान खोलने कहा। साहिल के मना करने पर दोनों आक्रोशित हो जान से मारने की धमकी देकर हाथापाई पर उतर आए। इसी बीच एक ने अपने ऐ में पहने कड़े से साहिल पर हमला कर घायल कर दिया। इसी तरह से नेवरा के ग्राम सरारीडीह में रिलेश गोस्वामी नाम का युवक सोमवार दोपहर लोहे का राग लेकर घूम रहा था।यह देख भगवती प्रसाद वर्मा 50 ने मना किया। इस पर रिलेश ने जान से मारने की धमकी देकर राड उसके सिर पर दे मारा। इससे भगवती घायल हो गया जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगवती ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने तीनों हमलों पर धारा 296,115-2,351-2,126-2,324-4,3-5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
कार चालक पर मामला दर्ज
इधर सरस्वती नगर इलाके में बालाजी मंदिर के राम दरबार गेट के पास लापरवाही से ड्राइव कर रहे मारूति कार नंबर सीजी 04 पीई 8529 के चालक ने श्रीनगर निवासी वृद्धा , बहू और पोती को ठोकर मारकर नाली में गिरा दिया। इसमें तीनों को चोटें आई। वृध्दा के बेटे के अजय राव की रिपोर्ट पर सरस्वती नगर पुलिस ने कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।


