रायपुर

पहले ही दिन सोना 114700 तोला चांदी 136200 रू. प्रति किलो
22-Sep-2025 7:01 PM
पहले ही दिन सोना 114700 तोला चांदी 136200 रू. प्रति किलो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद रोजमर्रा की खरीदारी में होने वाली बचत को सराफा बाजार पहले ही दिन से भुनाने में जुट गया है। नए सप्ताह और नवरात्रि के पहले दिन दोनों जेवर अपने  उच्चतम स्तर पर खुले।

सोना प्रति  तोला 114700 और चांदी 1362 00 रूपए प्रति किलो पर खुला। यह वृद्धि पूरे त्यौहारी सीजन में रहने के संकेत हैं।

इससे पहले पिछले सप्ताह सोने और चांदी के भाव उच्च स्तर पर रहकर उतार चढ़ाव पर बने रहे। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन से अंतिम दिन तक सोना 1000 और चांदी में 3600 रूपए बढ़ोतरी रही।

सोमवार को  सोना प्रति तोला 114000 और 132400 चांदी प्रति किलो रही। मंगलवार को सोना 114300 चांदी 133200, बुधवार को सोना 113600 चांदी 130700, गुरुवार को सोना 113400 चांदी 132300, शुक्रवार सप्ताह का आखिरी भाव सोना 114100 चांदी 134000 रूपए रहा।

रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने बताया कि वैसे तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चिताका वातावरण है जिस कारण भाव में लगातार वृद्धि हो रही है फिर भी हम अन्य कारणो पर गौर करें तो विश्व के देश अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने सोना एवं चांदी का भंडारण बढ़ा रहे हैं। इस वजह से भी कीमतों में बढ़त बनी हुई है।


अन्य पोस्ट