रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। मोबाइल हैक कर 1.68 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज किया गया है। इसमें सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि पहली बार इस साइबर ठग की तस्वीर सामने आई है। इसने पीडि़त कारोबारी के क्रेडिट कार्ड से तीन मोबाइल खरीदें हैं। इन्हें ठग को सौंपते हुए डिलीवरी देने गए कोरियर ब्वाय ने उसकी तस्वीर खीच ली है। इसी कोरियर ब्वाय ने ठग की फोटो भेजी है। पंडरी पुलिस की जांच कर रही है। मोवा पंडरी पुलिस ने दलदल सिवनी एलिट होम निवासी विजय मंधान (54) की रिपोर्ट पर क्रेडिट कार्ड से 1.68 लाख रूपए निकालने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार विजय को 20-8-25 को 8108100846 नंबर के फोन से वाट्सएप मैसेज आया। इसमें अज्ञात व्यक्ति ने हिंदू पंचायत मोवा के नाम से एपीके फाइल मैसेज किया। विजय के इसे क्लिक करते ही फोन हैक कर लिया। और फिर विजय के आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 20-8 से 31-8 के बीच 168265 रूपए विदड्रॉल कर तीन फोन खरीद कर धोखाधड़ी की। कल शाम भनक लगने पर विजय ने रिपोर्ट दर्ज कराया।


