रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। शुक्रवार को थाना गंज से लेकर राखी (नवा रायपुर) तक धोखाधड़ी के अलग अलग अपराध दर्ज किए गए। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
गंज पुलिस ने युवती के आधार कार्ड दुरूपयोग का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार तेलीबांधा विशाल नगर -2 निवासी के अंकिता राव (26) ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने, अंकिता के आधार कार्ड का अपनी आईडी के रूप में इस्तेमाल कर स्टेशन रोड में स्थित होटल रियाल इन में रहा। और फिर बिना बिल पटाए चला गया। पेमेंट के लिए होटल से काल आने पर अंकिता को भनक लगी। अंकिता की रिपोर्ट पर गंज पुलिस ने धारा 319-2 का मामला दर्ज किया।
इधर राजेन्द्र नगर पुलिस ने पंडरी निवासी पूरन लाल पेशवानी 60 की रिपोर्ट पर धारा 318- 4 का अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार न्यू राजेन्द्र नगर स्थित अमर कांप्लेक्स में फारेक्स लाइव फारेवर नाम के फर्म का आफिस है। यह फर्म विदेशी मुद्रा का कारोबार करती है। इसके डायरेक्टर आनंद बसंत सोनी ने पूरन लाल को 38 महीने पहले 13 जनवरी 23 को निवेश का आफर दिया। इसे मुनाफे का आफर मानते हुए पूरन ने दिसंबर 24 तक 7 लाख रूपए आनंद को दिए थे। बीते 9 महीने से मूलधन और मुनाफा नहीं देने पर पूरन ने कर रात रिपोर्ट दर्ज कराया।
उधर राखी पुलिस ने म्यूल एकाउंट में 23 लाख से अधिक रकम जमा करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नवा रायपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के खातेदारों ने म्यूल एकाउंट का इस्तेमाल कर साइबर ठगी के 2395922 रूपए हासिल किया। पुलिस ने धारा 317-2,4,5,111,3-5 का मामला दर्ज किया है।


