रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर। मार्केटिंग कंपनी में मेम्बरशिप देने के नाम पर धोखाधडी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इनका एक साथी फरार है।
इनके खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने 17जून को 318(4),3(5) क्चठ्ठह्य का अपराध दर्ज किया था। गिरफ्तार दो में से एक मोनाली बाघमारे ह्य/श चन्द्रशेखर बाघमारे 26 नि.- ग्राम थाना धामगांव रेल्वे अमरावती महाराष्ट्र और प्रशांत कुमार सनोडिया ह्य/श घनश्याम कुमार सनोडिया 24 ग्राम गोबरबेली जिला सिवनी (म. प्र.) शामिल है। दोनों ही हाल में अमलीडीह पानी टंकी के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रह रहे थे। इनका साथी हिरदेश सिंह तोमर दिल्ली फरार है। विरेन्द्र बघेल पिता जुठेल राम बघेल पता ग्राम मेडकी थाना नवागढ बेमतरा, हाल पता हैरिटेज हास्पीटल के पास कचना खम्हारडीह ने आज रिपोर्ट दर्ज कराया ।
उसने बताया कि Ril India Marketing Pvt. LTD / WEICONIC Pvt. LTD के डायरेक्टर हिरदेश सिंह तोमर मैनेजर मोनाली बाघमारे प्रशांत कुमार सनोडिया के द्वारा कंपनी में मेबंरशिप लेने पर कंपनी के द्वारा प्रतिमाह 22,000/रू देने एवं रहने के लिये आवास एवं खाने देने का आफर दिया था। इन लोगों ने ऐसा प्रार्थी एवं अन्य लोगो के साथ छल एवं बेईमानी कर कुल 1,02480रू धोखाधडी कर के हड़पा था । इस कम्पनी का छत्तीसगढ मे रजिस्ट्रेशन भी नही है।


