रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर। नगर निगम मुख्यालय सहित सभी 10 जोन कार्यालयो में भी ई ऑफिस लागू किया जा रहा है।1 अक्टूबर से यह काम करने लगेगा। इसके लिए आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां के लिए आज निगम मुख्यालय भवन में सामान्य प्रशासन विभाग के विशेषज्ञ हिमांशु तंबोली ने लाइव पोर्टल पर छत्तीसगढ़ शासन की ई ऑफिस प्रोजेक्ट योजना की प्रशासनिक प्रक्रियाओ और संवालन कार्य प्रणालियों से अवगत कराया । इसमें अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय प्रभारी अपर आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर संजय बागडे, सभी उपायुक्त, सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियता, उपअभियंता, कम्प्यूटर प्रोग्रामर राधेश्याम एक्का, सभी 10 जोनो और मुख्यालय के समस्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, समस्त लिपिकीय वर्ग स्टॉफ, कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।


