रायपुर

...और इधर हड़ताल के बाद
20-Sep-2025 6:41 PM
...और इधर हड़ताल के बाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 सितंबर। एक महीने  के बाद एनएचएम कर्मियों ने कल रात हड़ताल खत्म कर दिया था और सीएम साय, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल से कहा था कि शनिवार सुबह से सभी अपने अपने अस्पताल में काम पर लौट जाएंगे। सुबह राजधानी के कुछ अस्पतालों का जायजा लिया गया तो तस्वीर कुछ अलग ही दिखी। जो पूरे प्रदेश के हालात को दर्शाने काफी है।

शहर के बंधवापारा स्थित अस्पताल गए तो वह खुला था स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। वहीं पास के मंगलबाजार के अस्पताल में ताला लगा मिला। इधर नूरानी चौक राजातालाब के अस्पताल पहुंचे तो मौजूद दो कर्मियों ने कहा आज सुबह ही पेपरों में पढ़ा हड़ताल खत्म हो गई है। हमने कहा कि वो कल रात खत्म हो गई थी और आपके नेताओं ने शनिवार सुबह से काम शुरू करने का वादा घोषणा की थी। इस पर कहा  हम लोगों ने सुबह पेपर में पढ़ा है।सोमवार से सभी लोग आ जाएंगे। ऐसी स्थिति राजधानी की है तो दूरस्थ इलाकों के हालात समझा जा सकता है। वहां तो चौकीदार, चपरासी कह रहा होगा कि सभी लोग हड़ताल में रायपुर गए हैं सोमवार को आएंगे। तब तक मरीज को कहिए जिंदा रहे..!

अब सरकार या मंत्री तो हर अस्पताल जाकर अटेंडेंस चैक नहीं करेंगे।यह तो नैतिकता और वेतन के  बदले सेवा की बात है।


अन्य पोस्ट