रायपुर

रायपुर-धमतरी मार्ग पर गुजरा पेट्रोल पंप के पास दो युवकों की मौत
19-Sep-2025 6:47 PM
 रायपुर-धमतरी मार्ग पर गुजरा पेट्रोल पंप के पास दो युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 सितंबर। शुक्रवार को पुराना रायपुर-धमतरी मार्ग पर गुजरा पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। भखारा थाना क्षेत्र के गुजरा पेट्रोल पम्प के पास रात्रि में दो दोस्तों की मौत हो गई। बलराज पटेल और पोखन यादव, जो खाना खाने के बाद बाइक पर टहलने निकले थे, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से  मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई पुलिस ने दोनों दोस्त के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। ठोकर मारने वाले अज्ञात वाहन की शिनाख्त के लिए पुलिस ने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कार्यवाही करने में जुट गई है।


अन्य पोस्ट