रायपुर

गल्र्स कॉलेज की भूतपूर्व छात्राएं प्रोफेसर बनकर पहुंची, मिलन समारोह
19-Sep-2025 6:46 PM
गल्र्स कॉलेज की भूतपूर्व छात्राएं प्रोफेसर बनकर पहुंची, मिलन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के  रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय  में भूतपूर्व छात्राओं का मिलन समारोह  आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल, विशिष्ट अतिथि  पूर्व प्राध्यापक  डॉ. श्रद्धा गिरोलकर, पूर्व प्राध्यापक तथा आञ्जनेय विश्वविद्यालय की डायरेक्टर डॉ. संध्या वर्मा,  पूर्व प्राध्यापक  डॉ. मनीषा महापात्रा तथा शासकीय महाविद्यालय आरंग की प्राचार्य डॉ अभया जोगलेकर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में 2000 से 2024 तक की लगभग अस्सी भूतपूर्व छात्राएं शामिल हुईं।

प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने कहा कि भूतपूर्व छात्राएं संस्थान की असली धरोहर हैं और उनका योगदान तथा उपलब्धियां महाविद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण विभिन्न स्टॉल रहे।  भूतपूर्व छात्राओं ने महाविद्यालय से जुड़ी स्मृतियां साझा कीं और संस्थान की प्रगति पर गर्व व्यक्त किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में डॉ स्वप्निल कर्महे ,नम्रता गुप्ता , विभाषा मिश्रा ने गायन रिया ने नृत्य प्रस्तुत किया। भूतपूर्व छात्राओं की प्रस्तुतियों ने सभी को  आकर्षित किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जया तिवारी, डॉ. अनुभा झा ने स्वागत उद्बोधन दिया। मंच संचालन  डॉ कल्पना मिश्रा, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रेखा दीवान ने दिया ।

इस अवसर पर सभी भूतपूर्व भूतपूर्व छात्राएं जो वर्तमान में महाविद्यालय में कार्यरत हैं उपस्थिति रही। इनमें डॉ. रेखा दीवान, डॉ. अलका वर्मा, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. रिचा शर्मा, डॉ. प्रीति कंसारा डॉ.अनीता दीक्षित, डॉ. रिचा टिकरिहा, डॉ. मिनी अलेक्स, डॉ.रितु मारवाह, डॉ. कविता ठाकुर, डॉ. प्रीति जायसवाल आदि उपस्थित रहीं।

 


अन्य पोस्ट