रायपुर

संतोषी नगर से अवैध ठेले बोर्ड जप्त 12 दुकानदारों से 13500 जुर्माना
19-Sep-2025 6:45 PM
संतोषी नगर से अवैध ठेले बोर्ड जप्त 12 दुकानदारों से 13500 जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 सितंबर। निगम मुख्यालय नगर निवेश उडऩदस्ते ने संतोषी नगर मुख्य मार्ग को कब्जा मुक्त काया। इस दौरान संतोषी नगर मार्ग में सडक़ के किनारे ठेलो , दुकान के बाहर रखे सामान और अवैध अस्थायी शेड, साइन बोर्ड  जप्त किया । इनसे संबंधित 12 दुकानदारो पर कुल 13500 रू की ई चालान  वसूला। साथ भविष्य के लिए कड़ी  चेतावनी दी गई।


अन्य पोस्ट