रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर। राजधानी रायपुर और उसके आसपास के इलाकों में बीती रात मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इनमें गाड़ी कट मारकर चलाने, गाली गलौज से मना करने और शादी की बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच हाथ मुक्का और किसी नुकीली चीज से हमला हुआ। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।
देवेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक मौदहापारा निवासी पूजा सामग्री दुकान संचालक विवेक रक्सेल ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसायकल से चाय पीने जा रहा था। रात करीब 9:30 बजे पंडरी स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक बाइक में तीन युवक खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते दिखे। टोकने पर युवकों ने गाली-गलौज करते हुए हमला किया। आरोपियों में से एक ने नुकीली वस्तु से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे खून बहने लगा। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम नवागांव निवासी एक युवक ने खरोरा थाना पुलिस को बताया कि वह तालाब के पास गया था। वहां ओमप्रकाश टंडन और वीरेंद्र टंडन गाली-गलौज कर रहे थे। मना करने पर दोनों ने मारपीट की। पीडि़त के बाएं हाथ में चोट आई है।
ग्राम संडी निवासी एक स्टाफ नर्स ने रिपोर्ट दी है कि उसकी शादी हाल ही में कांकेर निवासी साजन साहू से हुई थी। शादी से नाराज पत्नी के परिजन सुबह 5 बजे घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़ित और उसकी मां को चोटें आईं। बीच-बचाव करने आई पत्नी को भी मारपीट कर परिजन अपने साथ ले गए। पुलिस ने सभी मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


