रायपुर
खरोरा-तिल्दा मार्ग पर देर रात बीच सडक़ जाम कर मना जन्मदिन खरोरा पुलिस कर रही तलाश
19-Sep-2025 6:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 सितंबर। राजधानी से लगे खरोरा में खरोरा-तिल्दा मार्ग पर युवकों के झुंड ने देर रात बीच सडक़ पर अपने एक साथी जन्म दिन मनाया। वह भी ट्रैफिक रोककर। इसका वीडियो वायरल होने पर खरोरा पुलिस ने सभी युवकों की तलाश शुरू कर दी है।आयोजन के दौरान युवकों ने आतिशबाजी करते हुए केक भी काटा। जन्मदिन मनाने वाले का नाम वकार अहमद बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक बीच सडक़ पर ट्रैफिक रोककर जन्मदिन मना रहे हैं। सडक़ पर पटाखों की जलती हुई लड़ लेकर एक युवक दौड़ रहा है। बीते कुछ महीनों के दौरान भी ऐसे आयोजन सामने आए थे। इनमें एक मामला महापौर के पुत्र का भी था जिसमें पुलिस ने जनसंगठनों के दबाव में कार्रवाई की थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


